पाकिस्तान मंत्री का उटपटांग बयान, कहा- जहां बाजार 8 बजे बंद हो जाते हैं, वहां बच्चे कम पैदा होते हैं
पाकिस्तान के कई हिस्सों में मैरिज हॉल, मॉल, बाजार आदि रात को जल्द बंद हो जाते हैं, ऐसा इसीलिए की बिजली की खपत कम की जा सके।

देखें और सुने उन्होंने क्या कहा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पाकिस्तान के मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अजीबो-गरीब बयान दिया है। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि, 'जहां बाजार 8 बजे बंद हो जाते हैं, वहां बच्चे कम पैदा होते हैं।' ये बड़ा ही अजीब सा बयान है। ये पहली बार नहीं है, पहले भी ऐसे कई बयान सामने आ चुके हैं।
उनका ये बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इनकी वायरल वीडियो का मजा ले रहे हैं। आखिर वो कहना क्या चाहते थे ये तो किसी को पता नहीं शायद उनको ही पता हो। उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में जहां बाजार रात आठ बजे बंद किए गए वहां पर बच्चों की तादाद कम है। वहां बच्चे कम पैदा होते हैं।'
کاش سیالکوٹ میں بازار جلدی بند ہوا کرتے اور پاکستان خواجہ آصف کی پیدائش کے صدمے سے بچ جاتا۔۔ pic.twitter.com/CtlqLnt2tB
— Ch Fawad Hussain (@fawadchaudhry) January 4, 2023
बतादें कि, पाकिस्तान इस समय जबरदस्त आर्थिक और बिजली संकट से जूझ रहा है। इससे निपटने के लिए पाकिस्तान सरकार अलग-अलग तरीके अपना रही है। बिजली बचने के लिए बाजार और दुकानों को जल्द बंद करना भी इसी में शामिल है।
पाकिस्तान के कई हिस्सों में मैरिज हॉल, मॉल, बाजार आदि रात को जल्द बंद हो जाते हैं, ऐसा इसीलिए की बिजली की खपत कम की जा सके।
मंगलवार को बिजली बचने की योजना के तहत अलग-अलग उपायों का एलान किया है। इनमें बाजारों और मैरिज हॉल को जल्द से जल्द बंद किया जाने का फैसला किया है। राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण योजना को मंजूरी दी गई है, ऐसा इसीलिए की तेल पर निर्भरता कम हो।
मीटिंग के बाद रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने मीडिया को बताया कि, ब बाजार रात 8.30 बजे बंद हो जाएंगे, जबकि मैरिज हॉल 10 बजे बंद होंगे। इससे देश के 60 अरब रुपये बचेंगे। अगले माह से बल्बों का उत्पादन बंद कर दिया जाएगा। इसी तरह ज्यादा बिजली की खपत वाले पंखों का उत्पादन जुलाई से बंद हो जाएगा। इन उपायों से 22 अरब रुपये बच सकेंगे।