Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय, धन की देवी लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न, पैसे से लबालब भर देंगी तिजोरी

हर वर्ष वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है।

Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय, धन की देवी लक्ष्मी जी होंगी प्रसन्न, पैसे से लबालब भर देंगी तिजोरी
X

Akshaya Tritiya 2023: हर वर्ष वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया मनाई जाती है। बता दें इस वर्ष अक्षय तृतीया 22 अप्रैल 2023 को मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया को हिंदू धर्म में बहुत महत्‍वपूर्ण दिन माना गया है क्‍योंकि इस दिन शुभ कार्य करने के लिए अबूझ मुहूर्त होता है।

इस दिन मुहर्त के बिना भी कोई काम या कुछ भी खरीदरी कर सकते हैं। बता दें दिपावली की तरह ही अक्षय तृतीया पर भी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। बता दें इस दिन धन प्राप्‍ति के उपाय करना जातक को तेजी से अमीर बनाता है।

खीर का लगाए भोग

मां लक्ष्‍मी को प्रसन्‍न करने के लिए अक्षय तृतीया का दिन बहुत अहम होता है। अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा करके गुलाब के फूल जरूर अर्पित करें। इससे मां प्रसन्‍न होंगी. साथ ही खीर का भोग लगाएं.

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्‍मी को स्‍फटिक की माला अर्पित करना भी धन-समृद्धि देता है। बेहतर होगा कि मां लक्ष्‍मी को स्‍फटिक की नई माला अर्पित करें। यदि ऐसा ना हो पाए तो पुरानी माला भी गंगाजल से धोकर अर्पित कर सकते हैं।

यह काम करने से घर धन-धान्‍य से भरा रहेगा

अक्षय तृतीया के दिन सोने, चांदी की चीजों की अपनी सामर्थ्‍य अनुसार खरीदारी करें। सोने या चांदी की छोटी सी पत्‍ती भी खरीदी जा सकती है. ऐसा करने से आपके घर में हमेशा धन की आवक रहेगी। घर धन-धान्‍य से भरा रहेगा. मां लक्ष्‍मी के चरण खरीदना बेहद शुभ रहेगा। बेहतर होगा कि रोज इनकी पूजा भी करें।

हल्दी से से पूजा करने से होती आर्थिक समस्‍याएं दूर

अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी से मां लक्ष्मी की पूजा करने से सारी आर्थिक समस्‍याएं दूर होती हैं। वहीं अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्‍मी की पूजा में 11 कौड़ियां रखें। फिर इन्हें एक साफ लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थान पर या तिजोरी में रख दें। पैसा खिंचकर आएगा।


Tags:
Next Story
Share it