Apple Store In Delhi: टिम कुक ने दिल्ली में किया ऐपल स्टोर का उद्घाटन, ट्वीट कर साँझा की जानकारी

इस स्टोर पर 15 से ज्यादा भाषाओं में ग्राहकों को सर्विस की सुविधा प्रदान की जायगी।

Apple Store In Delhi: टिम कुक ने दिल्ली में किया ऐपल स्टोर का उद्घाटन, ट्वीट कर साँझा की जानकारी
X

अपना पत्रकार :-

टिम कुक ने दिल्ली में किया ऐपल स्टोर का उद्घाटन, ट्वीट कर साँझा की जानकारी। ऐपल द्वारा यह भारत में चालू किया दूसरा स्टोर है . इस स्टोर का उद्घाटन ऐपल (Apple) के सीईओ (CEO) टिम कुक (Tim Cook) ने आज सुबह 10 बजे किया. ऐपल स्टोर (Apple Store) के खुलने के पहले वहां कई लोग आ गए थे जिनसे मुलाकात करके उन्होंने वहा पर काफी समय बिताया. बता दें, 19 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एप्पल ने अपना पहला स्टोर स्टोर चालू किया था .

जानकारी के मुताबिक, लोग दिल्ली स्टोर के खुलने के पहले कूक वहां पर पहुँच गए थे और छोटे बच्चो के साथ भी खूब टाइम बिताया था. गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद समेत दिल्ली के आस-पास के कई इलाकों से सैकड़ों की संख्या में लोग ऐपल स्टोर पर पहुंचे और इन लोगों में स्टोर को लेकर काफी उत्साह दिखा.

18 राज्यों से चुने गए कर्मचारी

साकेत स्थित सेलेक्ट सिटी मॉल (Select City Mall) में जगह काफी खुली है. इस कार्यक्रम के लिए टिम कुक बुधवार को ही दिल्ली में पहुँच गए थे . यहां वो उद्धघाटन से पहले ही पहुँच गए थे. ऐपल ने भारत में ज्यादा भाषा के लोग रहते है इनके लिए अलग वयवस्था की है.

दिल्ली के ऐपल स्टोर में जिन 70 लोगो को रखा गया है वो 18 राज्यों से है. इस स्टोर पर 15 से ज्यादा भाषाओं में ग्राहकों को सर्विस की सुविधा प्रदान की जायगी।

ऐपल के वाईस प्रेजिडेंट (रिटेल) डिएड्रे ओब्राएन ने कहा कि ऐपल की टीम भारतीय ग्राहकों के लिए बेहतरीन उत्पाद की पेशकश करेगी और इसके लिए वे काफी उत्साहित हैं.

बता दें कि दिल्ली के साकेत स्थित ऐपल का स्टोर मुंबई के ऐपल बीकेसी की अपेक्षा कुछ छोटा जरूर है. ऐपल के दोनों स्टोर का बाहरी लुक चटक रंगों में तैयार किया गया है. दिल्ली स्टोर के एंट्री गेट का डिजाइन किलेनुमा दरवाजों के समान रखा गया है. जानकारी के अनुसार मुंबई के स्‍टोर को 42 लाख रुपए के मासिक किराए पर 133 महीने के लीज पर लिया गया है, जिसे 60 महीने के लिए और बढ़ाया जा सकता है.

बता दें कि टिम कुक ने बुधवार की शाम पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) से मुलाकात की थी. टिम कुक ने गर्मजोशी से स्वागत के लिए ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद कहा था. इस मौके पर पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि टिम कुक से मिलकर उन्हें भी बहुत खुशी हुई और कई विषयों पर विचारों को साझा करने का बहुत अच्छा अनुभव रहा. यह मुलाकात दोनों तरफ से कफी मायने रखती है.

Tags:
Next Story
Share it