दीपिका पादुकोण ने किया फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का उद्घाटन

दुनियाभर के लोग इस मैच को एन्जॉय कर रहे थे। 38 साल बाद अर्जेंटीना ने फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।

दीपिका पादुकोण ने किया फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का उद्घाटन
X

दीपिका पादुकोण ने किया फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का उद्घाटन

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने बीती रात फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का उद्घाटन किया। ऐसा करने वाली दीपिका पहली भारतीय बनी हैं। अब इसकी फोटोज़ और वीडियोज भी सामने आई हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण बेहद आकर्षक लग रही हैं। इवेंट में दीपिका व्हाइट कलर की शर्ट और गोल्डन ओवर कोट में नज़र आईं।

स्पैनिश फुटबॉलर के साथ दीपिका की एंट्री:

दीपिका ने इवेंट में एक स्पैनिश फुटबॉलर केर कासिलास के साथ एंट्री ली और ट्रॉफी से पर्दा उठाया। ये ट्रॉफी 6.175 किलोग्राम और 18 कैरेट सोने और मैलाकाइट से बनी हुई है। इस ट्रॉफी को केवल कुछ ख़ास लोग ही छू और पकड़ सकते हैं, जिसमें फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के पूर्व विजेता और हेड्स ऑफ स्टेट शामिल हैं।

रणवीर ने किया मैच को जमकर एन्जॉय:

इसके साथ ही दीपिका के फैन ने उनका एक छोटा सा वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वो अपने पति रणवीर सिंह के साथ मैच को एन्जॉय करती हुए दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो में जहां रणवीर अपने दोस्त से मैच को लेकर बातचीत ​करते दिख रहे हैं। वहीं दीपिका शांत खड़ी हो कर मैच देखती हुई नज़र आ रही हैं।

कई हस्तियां इस मैच को देखने पहुंचे थे:

फीफा वर्ल्ड कप अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुआ था। दुनियाभर के लोग इस मैच को एन्जॉय कर रहे थे। 38 साल बाद अर्जेंटीना ने फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है।दीपिका पादुकोण, शाहरुख खान, करिशमा कपूर, नोरा फतेही, रवीना टंडन और कार्तिक आर्यन समेत कई स्टार्स इस हिस्टोरिकल मैच को देखने पहुंचे थे।

शाहरुख खान फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के फाइनल मैच के दौरान प्री मैच शो में अपनी फिल्म "पठान" को प्रमोट करते दिखे। हालांकि पठान को लेकर इस समय देश में काफ़ी विवाद देखने को मिल रहा है।

दीपिका पादुकोण:

दीपिका पादुकोण को हाल ही में कतर(Qatar) जाते वक्त एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था। हालांकि इस समय पठान फिल्म के बने "बेशरम रंग" गाने में उनके कपड़ों को लेकर काफ़ी बवाल मचा हुआ है, लेकिन इन सब से दूर दीपिका वर्ल्ड कप का फाइनल एन्जॉय करने कतर पहुंची।

apnapatrakar

Tags:
Next Story
Share it