Atiq Ahmed Murder Case: हमलावर करते रहे ताबतोड़ फायरिंग, आखिर पुलिस ने क्यों नहीं लिया कोई एक्शन? जानिए इसकी बड़ी वजह

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Atiq Ahmed Murder Case: हमलावर करते रहे ताबतोड़ फायरिंग, आखिर पुलिस ने क्यों नहीं लिया कोई एक्शन? जानिए इसकी बड़ी वजह
X

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार को माफिया से नेता बने अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना शनिवार रात मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाते समय घटित हुई।

3 हमलावरों ने मीडियाकर्मियों के भेष में पहुंच पिस्टलों से एक के बाद एक तड़ातड़ 18 गोलियां चलाईं, जिससे अतीक और उसके छोटे भाई अशरफ की वहीं मौत हो गई।

मीडिया कर्मी अतीक और उनके भाई से सवाल कर रहे थे। गुड्डू मुस्लिम के बारे में पूछे जाने पर अतीक ने जवाब देना शुरू ही किया था कि तभी मीडियाकर्मी के रूप में पहुंचे हमलावर ने अतीक के सिर से सटाकर गोली मार दी। वहीं दूसरी ओर मौजूद हमलावर ने अशरफ को गोली मारी।

एक-एक गोली लगते ही दोनों नीचे गिर गए, इसके बाद भी तीनों हमलावर रुके नहीं और तड़ातड़ गोलियां बरसाते रहें। जब उन्हें यकीन हो गया कि अब दोनों खत्म हो चुके हैं, तभी वे रुके और तुरंत ही हाथ ऊपर करके पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।

हैरान कर देने वाली बात यह है कि हमलावर फायरिंग करते रहे और पुलिसवाले अपनी जान बचाने के लिए तुरंत इधर-उधर भाग खड़े हुए। पुलिसकर्मियों ने हमलावरों को जवाब देने के लिए एक राउंड भी फायरिंग नहीं की।

इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों का कहना है कि सबकुछ इतनी तेजी में हुआ कि किसी को कुछ भी समझ में नहीं आया। अतीक और अशरफ एक ही हथकड़ी से साथ में बंधे थे और आराम से चलते हुए बात कर रहे थे। अचानक गोली चलते ही शुरू में मीडियाकर्मियों के साथ सभी पुलिसकर्मी भी ओट लेने के लिए इधर-उधर भागे।

जब तक सभी को क्लियर हुआ कि हमलावर कौन है क्या हुआ है तब तक अतीक अहमद और अशरफ ढेर हो चुके थे। उधर माहौल बिगड़ने की आशंका को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार देर रात तक लखनऊ में आला अधिकारियों के साथ लंबी बैठक की।

बताया जा रहा है कि आज रविवार को अतीक और अशरफ के शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद उन्हें सुपुर्दे- खाक किया जा सकता है। इस दौरान कानून-व्यवस्था की स्थिति न बिगड़े, इसके लिए पुलिस प्रशासन अपनी तैयारियां करने में जुटा हुआ है।

Tags:
Next Story
Share it