Atiq Ahmed Murder Case : अतीक-अशरफ हत्याकांड का पंजाब कनेक्शन, जानें कहां के रहने वाले हैं आरोपी

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी में हाई अलर्ट है।

Atiq Ahmed Murder Case : अतीक-अशरफ हत्याकांड का पंजाब कनेक्शन, जानें कहां के रहने वाले हैं आरोपी
X

माफिया डॉन अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद यूपी में हाई अलर्ट है। दोनों के हत्याकांड की जांच जारी है। इस बीच अतीक और अशरफ के हत्यारों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। अतीक और अशरफ की हत्या पेशेवर शूटर्स के जरिए कराई गई है। इस बड़ी वारदात का कनेक्शन पंजाब से भी जुड़ रहा है। आइए समझते हैं।

शुरुआती जांच पड़ताल में इस मर्डर के तार पंजाब से जुड़ रहें हैं। वहीं पुलिस ये आशंका भी जता रही है कि पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए हथियार सप्लाई करने वाले गिरोह की इस हत्याकांड में भूमिका हो सकती है। दरअसल, पुलिस और एसटीएफ की पूछताछ में अतीक और अशरफ ने पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए असलहे खरीदने की बात पुलिस को बताई थी।

ऐसे में हो सकता है कि माफिया अतीक और अशरफ से असलहा तस्कर का खुलासा होने की वजह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया हो। दरअसल इन दोनों को पुलिस पंजाब ले जाकर उस असलहा तस्कर की शिनाख्त करने वाली थी। ऐसे में दोनों पंजाब ले जाने पर असलहा तस्कर पर भी शिकंजा कस सकता था।

अतीक अहमद अशरफ की हत्या करने वाले तीनों हमलावर यूपी के प्रयागराज जनपद से नहीं है। तीनों हमलावर प्रयागराज से बाहर के हैं, जो पिछले 3 दिनों से रेकी कर रहे थे। शुक्रवार को भी तीनों हमलावर शहर में थे और शनिवार को इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया। अब तीनों हमलावरों से यूपी एसटीएफ पूछताछ कर रही है।

प्रयागराज में माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी एक बड़ी ख़बर ये भी है कि इस मर्डर का आरोपी लवलेश तिवारी बांदा, अरुण मौर्य हमीरपुर और सनी कासगंज जनपद का रहने वाला है।


Tags:
Next Story
Share it