Bomb Cyclone US: अमेरिका में 'बॉम्ब साइक्लोन' का कहर, भारी बर्फबारी के चलते 12 हजार उड़ाने रद्द, 34 लोगों की अब तक मौत

बॉम्ब साइक्लोन के चलते बिजली की लाइनों को नुकसान हुआ है। अमेरिका के कई शहरों में बिजली गुल है।

Bomb Cyclone US: अमेरिका में बॉम्ब साइक्लोन का कहर, भारी बर्फबारी के चलते 12 हजार उड़ाने रद्द, 34 लोगों की अब तक मौत
X

अमेरिका के कई शहर अंधेरे में डूबे, लोगों का जीना हुआ दुर्भर

क्रिसमस से पहले अमेरिका में आए बर्फीले तूफान का कहर अभी भी जारी है। अमेरिका में करीब 20 करोड़ से ज्यादा लोगों की जिंदगी मुश्किल में पड़ गई है। इस तूफान को 'बॉम्ब साइक्लोन' कहा जा रहा है। इस तूफान के चलते 34 लोगों की मौत हो चुकी है। भारी बर्फ सड़कों पर है, इसके चलते एम्बुलेंस भी मरीजों तक नहीं पहुंच पा रही है।

बॉम्ब साइक्लोन के चलते बिजली की लाइनों को नुकसान हुआ है। अमेरिका के कई शहरों में बिजली गुल है। तूफान और बर्फ़बारी के चलते हजारों कारोबारियों का कामकाज भी ठप हो चूका है। अमेरिका के कई शहरों का तापमान 0 से -42 डिग्री तक पहुंच गया है।

कनाडा में तूफान से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। कनाडा में भी लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

bomb cyclone us

अमेरिका में पिछले 4 दिनों में 12 हजार से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गई हैं। कई एयरपोर्ट्स के रनवे बर्फ में दबे हुए हैं। तूफान के चलते लोग अपने घरों में ही रहे और क्रिसमस को भी अच्छी तरह से नहीं मना सके। कुछ लोगों को तो एयरपोर्ट के फर्श पर सके रात बितानी पड़ी। दूसरी तरफ कार से सफर कर रहे लोग बीच रास्ते में ही फंस गए।

बॉम्ब साइक्लोन के चलते, 3 हजार 200 किलोमीटर के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। अमेरिका के मोंताना शहर में शनिवार को -42 डिग्री सेंसियस पारा रहा। तूफान के चलते कई जगह पर बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं।

भारी बर्फ़बारी के चलते कई शहर अँधेरे में डूब गए हैं। कई जगह बिजली की हाई टेंसन लाइनों में स्पार्किंग हुई, जिसके चलते बिजली की सप्लाई को रोक दिया गया।

बॉम्ब साइक्लोन के चलते सारा एरिया लो प्रेशर एरिया में तब्दील हो जाता है। इसके बाद इलाके में भारी बर्फ़बारी होती है और तेज बर्फीली हवाओं के साथ बारिश होती है। इसकी गंभीरता केटेगरी 1 चक्रवात जैसी ही होती है।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it