Gurugram-Alwar Highway:हरियाणा और राजस्थान को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 530 करोड़ की लागत से यहां बनेंगी फोर लेन सड़क, अधिकारियों ने भेजी डीपीआर

Gurugram-Alwar Highway:हरियाणा और राजस्थान को केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, 530 करोड़ की लागत से यहां बनेंगी फोर लेन सड़क, अधिकारियों ने भेजी डीपीआर
X

Gurugram-Alwar Highway: सरकार ने सड़कों की व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं। वहीं अब सरकार ने गुड़गांव-अलवर नैशनल हाइवे 248ए को नूंह से मुंडाका बॉर्डर (राजस्थान की सीमा) फोरलेन बनाने की योजना बनाई है। बता दें इसकी DPR मंजूर होने एवं इसका बजट अलॉट होने के बाद इसको बनाने का कार्य शुरू किया जायेगा। यह फोरलेनिंग बनाने की मांग पिछले कई वर्षों से की जा रही है।


इस रोड का भी रखा गया प्रावधान

बता दें लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार की गई डीपीआर में गुरुग्राम-अलवर नेशनल हाईवे पर स्थित गांव भादस एवं मालब में सीसी रोड़ बनाने का प्रावधान रखा है। मालब में थोड़ी बारिश में भी रोड़ पर चलना मुश्किल हो जाता है।

टोल प्लाजा का रखा गया प्रावधान

इसी के साथ गुड़गांव-अलवर नैशनल हाइवे का डीपीआर तैयार करने के साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने इस पर टोल प्लाजा लगाने का प्रावधान रखा है। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम,बस क्यू शैल्टर, बनाने के साथ-साथ ट्रक ले बाई अलग से बनाने का प्रावधान रखा गया है। बता दें गुड़गांव-अलवर नैशनल हाइवे 248 ए को फोरलेन को लगभग 530 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा

Tags:
Next Story
Share it