Badrinath Dham 2023: आज खुल जाएंगे बद्री विशाल के कपाट, इस बार धाम में नजर आएंगे ये बड़े बदलाव; देखिये पूरी डिटेल
उत्तराखंड में यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं। अब चारधाम के आखिरी केंद्र यानी बद्रीनाथ धाम के कपाट भी आज खुलने जा रहे हैं।

Chardham Yatra 2023 Latest Updates: उत्तराखंड में यमुनोत्री, गंगोत्री और केदारनाथ धाम के कपाट खुल चुके हैं। अब चारधाम के आखिरी केंद्र यानी बद्रीनाथ धाम के कपाट भी आज खुलने जा रहे हैं। वैदिक मंत्रोच्चारण और फूलों की बरसात के बीच आज सुबह 7.10 बजे से बद्रीनाथ धाम भी श्रद्धालुओं के दर्शनों के लिए खुल जाएगा। इसके साथ ही इस साल की चारधाम यात्रा 2023 पूरे विधि विधान के साथ शुरू हो जाएगी।
बदला-बदला दिखाई देगा बद्रीनाथ धाम
श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए बद्रीनाथ धाम में इस साल कई नए कार्य किए गए हैं। इसके लिए बनाए गए मास्टर प्लान के तहत कई पुरानी धर्मशालाओं और दूसरे भवनों को तोड़कर उन्हें नए सिरे से बनाया जाएगा। बद्रीनाथ धाम मंदिर के पास 70 मीटर के क्षेत्र में सभी निर्माणों को हटाया जाएगा। इसके साथ ही अलकनंदा के किनारे-किनारे आस्था पथ का निर्माण किया जाएगा। नदी के सामने रिवरफ्रंट का निर्माण भी किया जाएगा। लगातार हो रहे कंस्ट्रक्शन के चलते इस बार यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को बद्रीनाथ धाम बदला हुआ भी नजर आ सकता है।
चमोली जिले के एसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि बद्रीनाथ धाम (Badrinath Dham 2023) की यात्रा में इस बार पुलिस प्रशासन के लिए भी चुनौतियां कम नहीं है। केदार धाम में जिस तरह से श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ देखने को मिल रही है, उससे ज्यादा भीड़ कपाट खुलने के मौके पर बद्रीनाथ धाम में देखने को मिल सकती है। इस संभावना को देखते हुए पुलिसकर्मियों को ब्रीफ किया गया है। उन्हें बताया गया है कि श्रद्धालुओं के साथ किस तरह का व्यवहार करना है और यात्रा के लिए उन्हें कैसे गाइड करना है।
एसपी चमोली ने कहा कि बद्रीनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए पुलिसकर्मियों को खास ट्रेनिंग दी गई है. बद्रीनाथ धाम में ट्रैफिक मैनेजमेंट और क्राउड कंट्रोल के लिए पुलिस की कई अलग-अलग टीमें लगाई गई हैं। वाहनों की पार्किंग के लिए कई स्थानों पर व्यवस्था की गई है, जिससे ज्यादा से ज्यादा वाहनों को वहां खड़ा करवाया जा सके।
बताते चलें कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के मौके पर 22 अप्रैल 2023 को खोले जा चुके हैं। वहीं 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए। इन तीनों धामों (Chardham Yatra 2023) के कपाट खुलने पर वहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली है। माना जा रहा है कि ऐसी ही भीड़ आज बद्रीनाथ धाम में भी देखने को मिल रही है। इसे देखते हुए पुलिस-प्रशासन अपनी तैयारियां करने में जुटा हुआ है।