चीन में कोरोना से हालत ख़राब, WHO ने कहा- कोरोना के आंकड़े छुपा रहा चीन

चीन में शंघाई, बीजिंग, शेन्झेंग और गुआंगझोउ जैसे शहरों में हालात बहुत ही नाजुक बने हुए हैं।

चीन में कोरोना से हालत ख़राब, WHO ने कहा- कोरोना के आंकड़े छुपा रहा चीन
X

अस्पताल में बेड नहीं, WHO ने कहा- चीन ने डेटा नहीं भेजा

चीन में कोरोना ने अपनी रफ़्तार दोबारा पकड़ ली है। कोरोना संक्रमण देश में बेकाबू होता जा रहा है। रोज नए मामले अस्पतालों में आ रहे हैं। एक आंकड़े के मुताबिक, चीन में इस समय 54 लाख से ज्यादा कोरोना मरीज हैं। इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक चौकाने वाली खबर सांझा की है। रिपोर्ट के मुताबिक, जब से चीन ने अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लिया है, तब से उसकी ओर से अस्पताल में भर्ती नए मरीजों के आंकड़े चीन से नहीं भेजे हैं।

चीन के इस कदम से दोबारा पुरे विश्व में स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। सभी को डर है कि चीन कोरोना संक्रमण पर फिर से बातें और उससे जुड़ी जानकारियां छुपा रहा है। WHO ने कहा है कि, डेटा न भेजे जाने के कारण हो सकता है कि इस समय अधिकारी कोरोना से बढ़ते मामलों को लेकर संघर्ष कर रहे हों।

WHO की साप्ताहिक रिपोर्ट में 7 दिसंबर तक चीन में बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को दिखाया गया है। 4 दिसंबर तक ये मामले 28859 थे और ये बीते तीन सालों में चीन में सबसे ज्यादा है। बतादें कि, चीन ने 7 दिसंबर को अपनी जीरो कोविड पॉलिसी से कदम पीछे खींच लिए थे। इसके बाद से ही चीन ने WHO को कोई भी डेटा नहीं भेजा है। चीन पर हमेशा से ही आरोप लगता आ रहा है कि वो कोरोना से जुड़े मामले छुपाता आया है।

चीन में शंघाई, बीजिंग, शेन्झेंग और गुआंगझोउ जैसे शहरों में हालात बहुत ही नाजुक बने हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, चीन में महामारी के बढ़ते मामलों को देखते हुए लोगों को बताया जा रहा है कि, ये मौसमी फ्लू जैसा ही है और न्य ओमीक्रॉन (OMICRON) स्वरुप बहुत ही खतररनाक है।

महामारी वैज्ञानिक झोंग नानशान ने कहा है कि, ओमिक्रॉन वायरस साधारण सर्दी-जुकाम से ज्यादा कुछ भी नहीं है इसलिेए घबराएं नहीं। अगर हम आंकड़ों की बात करें तो, चीन में शून्य-कोविड नीति में ढील देने के बाद अस्पतालों में बिस्तर कम पड़ने लगे हैं और मुर्दाघरों में हालात बहुत ही ख़राब हैं।

बीतें दिनों में चीन में कोरोना वायरस से किसी की मौत नहीं हुई है, ये सरकारी आंकड़े बोल रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार 2019 से अभी तक मरने वालों की संख्या सिर्फ 5241 है।

बुधवार को शंघाई की डेजी अस्पताल ने अपने आधिकारिक वीचैट अकाउंट में बताया कि, शहर में मौजूदा समय में 54 लाख से ज्यादा कोरोना से संक्रमित मरीज हैं और महीने के अंत तक ये आंकड़ा बढ़कर 1.25 करोड़ हो सकता है।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it