यमन में जकात के समय भीड़ बेकाबू, भगदड़ में 80 से अधिक लोगो ने गंवाई जान

भीड़ पर काबू नहीं पाया जा रहा था तब हुती सेना को कोई और रास्ता नहीं दिखा और उन्होंने हवा में फायरिंग कर दी

यमन में जकात के समय भीड़ बेकाबू, भगदड़ में 80 से अधिक लोगो ने गंवाई जान
X

अपना पत्रकार:-यमन की राजधानी साना में 20 अप्रैल को ज़कात बांटने के एक कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मच गई.

न्यूज एजेंसी एफपी के मुताबिक इस भगदड़ में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हूती सेना ने भीड़ को काबू करने के लिए हवा में फायरिंग की जिससे बिजली के तार में ब्लास्ट हो गया.

जब इतनी भीड़ पर काबू नहीं पाया जा रहा था तब हुती सेना को कोई और रास्ता नहीं दिखा और उन्होंने हवा में फायरिंग कर दी , जैसे ही उन्होंने हवा में फायरिंग की तो हवा पर मौजूद बिजली के तार में ब्लास्ट हो गया. इसको देखते ही भीड़ पूरी तरह से बेकाबू हो गयी.

भीड़ में मौजूद लोगो ने फिर वहां से निकलने की कोशिस की, लेकिन भीड़ इतनी ज्यादा थी की उस पर काबू पाना मुश्किल हो गया और इसी के चलते लोग एक दूसरे को कुचलते चले गए . मिडिया रिपोर्ट की माने तो अभी तक 80 से ज्यादा लोगो के मारे जाने की खबर सामने आ रही है.

ब्लास्ट से घबराकर लोगों ने इधर-उधर भागना शुरू कर दिया, जिससे भगदड़ में भारी संख्या में लोगों की मौत हो गई. लोगो समझ भी नहीं आया की उन्हें क्या करना है . सब अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.

अभी तक 80 लोगो की मरे जाने की खबर सामने आ रही है . जिसमे महिलाये और बच्चे भी शामिल है .


Tags:
Next Story
Share it