Cylinder Explosion : गैस सिलेंडर विस्फोट से बड़ा हादसा, 4 बच्चियों की मौत, जानिए पूरा मामला
उत्तराखंड के देहरादून से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। देहरादून की चकराता तहसील के त्यूणी इलाके में जहां एक मकान में गैस में विस्फोट हो गया।

Cylinder Explosion : उत्तराखंड के देहरादून से एक बड़ा मामला सामने आ रहा है। देहरादून की चकराता तहसील के त्यूणी इलाके में जहां एक मकान में गैस में विस्फोट हो गया।
इस हादसे में 4 बच्चियों की मौत हो गई। इस मामले को लेकर चकराता की डिप्टी कलेक्टर युक्ता मिश्रा ने कहा कि करीब 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस मामले को लेकर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा ने जानकारी दी कि त्यूणी पुल के पास मौजूद एक मकान में दो परिवार रहते हैं।
गुरुवार शाम को घटना के वक्त बालिकाओं की मांए घर से बाहर कपडे़ धोने गई हुई थीं। इसके अलावा आग लगने के बाद एक पुरुष और एक लड़का घर से बाहर निकलने में कामयाब रहे। लेकिन बच्चियां उसी में फंस गईं।
मकान में आग गैस सिलेंडर के फटने से लगे होने की आशंका है। हालांकि, इस घटना का सही कारण क्या है यह जांच के बाद ही पता चलेगा। जिला प्रशासन ने कहा कि देहरादून जिले के तुनी पुल के पास कल शाम एक घर में लगी भीषण आग में चार लोगों की मौत हो गई।