Delhi- Mumbai Expressway: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर कैल फ्लाईओवर शुरू, KMP से दौसा का सफर होगा और आसान

Delhi- Mumbai Expressway: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे के तीसरे खंड के कैल गांव में फ्लाईओवर पर वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया है. इससे वाहनों को सर्विस रोड़ से उतरकर दिल्ली- आगरा हाइवे को पार कर फिर से मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब वाहन चालक सेक्टर-65 की ओर से ही सीधे कैल गांव फ्लाईओवर को प्रयोग कर कुंडली- मानेसर- पलवल (KMP Expressway) और दौसा तक बन चुके दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर आसानी से आवागमन कर सकेंगे.
बता दें कि दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर कैल गांव फ्लाईओवर कैल गांव में दिल्ली- आगरा हाइवे को पार करता है. फिलहाल इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जिससे वाहन चालक आसानी से सेक्टर-65 से मंडकौला के बीच आसानी से आवागमन कर रहे हैं.
दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंडकौला से लेकर सेक्टर-65 मलरेना मोड़ तक तीसरा खंड है. 26 km लंबे इस खंड का अधिकांश काम पूरा हो चुका है. अब फरीदाबाद के साथ- साथ कुंडली- गाजियाबाद- पलवल (KGP) एक्सप्रेसवे की ओर से आने वाले वाहन चालक आसानी से KMP एक्सप्रेसवे पर आवागमन कर रहे हैं.
DND से लेकर मंडकौला तक तीन हिस्सों में बन रहा है एक्सप्रेसवे
दिल्ली में DND फ्लाईओवर से लेकर मंडकौला गांव तक इस एक्सप्रेसवे को तीन हिस्सों में बनाया जा रहा है. पहला हिस्सा दिल्ली से मीठापुर चौक तक करीब 9 km लंबा है जबकि दूसरा हिस्सा मीठापुर से बाईपास तक मलरेना रेलवे ओवरब्रिज तक 24 km और तीसरा हिस्सा मलरेना रोड़ मंडकौला- खलीनपुर गांव तक 26 km है. हालांकि यहां पूरा काम अगस्त तक होना था लेकिन जिस रफ्तार से कार्य चल रहा है, उस हिसाब से दिसंबर तक काम पूरा होने की संभावना है.