12 महीने बाद हुई डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी

पोल में करीब 1.50 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया था। इनमें से पचास फीसदी से ज्यादा लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के लिए सहमति जताई थी।

12 महीने बाद हुई डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी
X

Elon Musk के पोल के बाद ट्रंप का ट्विटर हुआ बहाल

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर वापसी हो गई है। डोनाल्ड ट्रंप को ब्लू टिक के साथ ट्विटर पर दोबारा से बहाल कर दिया गया है। बतादें कि, एक दिन पहले ट्विटर के मालिक Elon Musk ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट से बैन हटाने के लिए एक पोल करवाया था। इस पोल में करीब 1.50 करोड़ लोगों ने हिस्सा लिया था। इनमें से पचास फीसदी से ज्यादा लोगों ने डोनाल्ड ट्रंप की वापसी के लिए सहमति जताई थी।


ट्विटर के मालिक Elon Musk की घोषणा के कुछ समय बाद ही ट्विटर ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का ट्विटर अकाउंट से बैन हटा दिया। बतादें कि, करीब 22 महीने बाद ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल हुआ है। जनता से पोल के द्वारा सहमति लेने के बाद, Elon Musk ने ट्वीट किया, जनता बोल चुकी है। ट्रंप को बहाल किया जाएगा।

पोल के दौरान कुछ ट्विटर यूज़र्स ने अपनी-अपनी राय भी रखी। एक गैर-लाभकारी लाइब्रेरी की मंडल अध्यक्ष ने लिखा कि, अगर ट्रंप की ट्विटर पर वापसी होती है तो वो ट्विटर प्लेटफार्म को छोड़ देंगी। एक ने लिखा कि, अगर डोनाल्ड ट्रंप चुनाव हार जाते हैं तो ट्विटर पर लिखेंगे कि चुनावों में धांधली हुई है। Elon Musk भी यूज़र्स को जवाब देते रहे। उन्होंने लिखा कि, ट्विटर ट्रम्प पोल देखने में आकर्षक और मजेदार लग रहा है।

बतादें कि, अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट भड़काऊ ट्वीट्स के चलते ब्लॉक किया गया था। अमेरिका में हुए राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन जीत गए थे, इसी दौरान ट्रंप के समर्थकों ने वाइट हॉउस के अंदर और बाहर जमकर उपद्रव किया था। इसके चलते ट्विटर ने ट्रंप का अकाउंट 12 घंटे के लिए ब्लॉक किया और उसके बाद इसे पूरी तरह से ससपेंड कर दिया गया था।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it