G 20 बैठक में बदलाव: अब गुलमर्ग नहीं जाएंगे विदेशी मेहमान
आतंकी हमले की साजिश के चलते हो सकता है फैसला

G20 summit: आतंकी हमले के खुलाशे के चलते अब गुलमर्ग नहीं जाएंगे विदेशी मेहमान, G 20 की अध्यक्ष्ता भारत के द्वारा की जा रही है . ये मीटिंग भारत के नजरिये से काफी अहम साबित होने वाली है .
वहीं विदेशो से आने आने वाले मेहमानो के लिए एक तरफ यह वार्ता का मंच होगा वहीं दूसरी तरफ उन्हें भारत की सबसे खूबसूरत जगह देखने को मिलेगी लेकिन इसी बिच एक बुरी खबर निकल कर सामने आ रही है की अब विदेशी मेहमान गुलमर्ग नहीं जा सकते .
उधर सभी एजेंसियों ने साथ मिलकर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत बनाने के हर तरह की फाॅर्स तैनात कर दी है। इसी की कड़ी के चलते विश्व प्रसिद्ध डल झील में सीआरपीएफ की विशेष वैली क्यूएटी (क्विक एक्शन टीम) द्वारा मॉक ड्रिल की गई।
श्रीनगर की डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कांफ्रेंस सेंटर (एसकेआईसी) मुख्य मार्ग माना जाता है, जहां जी20 बैठक का आयोजन किया जा रहा है के आसपास सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है।
झील में सुरक्षा के स्तर को उच्च बनाने के हर तरीके की वयवस्था की गयी है। सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि यह एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होने जा रहा है जिसमें किसी तरह की कोई चूक होने का सवाल भी नहीं होता।
उन्होंने बताया कि इसलिए सभी सुरक्षा एजेंसियां समन्वय के साथ आतंकवादियों ने नापाक मंसूबों को विफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने में जुटे हुए हैं और चारो तरफ सुरक्षा का पुख्ता इंतजम किया गया है .
इस बीच कार्यक्रम में बड़े बदलाव की बात सामने आ रही है। सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन में शामिल होने वाले सभी विदेशी मेहमान अब गुलमर्ग नहीं जाएंगे।
अपना पत्रकार