राजस्थान के हनुमानगढ जिले के भादरा में 13 एमएम बारिश के साथ ओलावृष्टि
ओलावृष्टि और बारिश से बचने के लिए लोग आस-पास की दुकानों और घरों में छिपते दिखे।

भादरा में 13 एमएम बारिश के साथ ओलावृष्टि
भादरा मंगलवार दोपहर से ही आसमान में बादल मंडराते हुए नजर आए दोपहर बाद ही मौसम ने तेजी से करवट बदली, आसमान में काली घटाओं की आवाजाही बढ़ गई। देखते ही देखते पांच बजकर 13 मिनिट पर बारिश शुरु हो गई। बूंदे मोटी होने के कारण लोगों ने संभावना जता दी थी कि ओलावृष्टि आ सकती है।
पांच 15 पर बरसात के साथ चने के आकार से बड़े ओले गिरने शुरु हो गए। परंतु कुछ ही देर में मोटे-मोटे ओले गिरने शुरु हो गए। ओलावृष्टि करीब 10- 12 मिनिट तक लगातार चली। इसी दौरान कई लोग बाजार करने के लिए निकले थे।
ओलावृष्टि और बारिश से बचने के लिए लोग आस-पास की दुकानों और घरों में छिपते दिखे। बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से सड़क पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। जमकर हुई ओलावृष्टि से कुछ ही देर में हर तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर रही थी।
बारिश और ओलावृष्टि के बाद ठंड में इजाफा हो गया।आमजन के साथ पशु, पक्षी भी ओलावृष्टि से परेशान हुए। गांधी पार्क के पास रहने वाले बंदर भी ओलावृष्टि से से परेशान हुवे। अनेकों पक्षी घायल हो गए वही बेसहारा पशु बारिश में भीगते रहे।
मंगलवार को शाम साढ़े छ बजे तक 30 एमएम बारिश दर्ज की गई। बरसात से सड़को पर पानी जमा हो गया। ओलावृष्टि के कारण बरसाती पानी काफी ठंडा हो गया जिससे पैदल चलने वालों को काफी मस्तक करनी पड़ी।
डूमसागर के इलाको में पानी जमा रहा। मौसम में हुवे बदलाव के चलते विधुत व्यवस्था भी बाधित रही, संवाद प्रेषण तक विधुत सेवाए ठप रही।
अपना पत्रकार