इमरान खान निकालेंगे 'चुनाव कराओ, मुल्क बचाओ' अभियान

PTI का ये आंदोलन पाकिस्तान सरकार पर पाकिस्तान में जल्दी चुनाव कराने की मांग को लेकर दबाव डालने के लिए होगा।

इमरान खान निकालेंगे चुनाव कराओ, मुल्क बचाओ अभियान
X

लाहौर में होंगी बड़ी रैलियां और सभाएं

पाकिस्तान में शाहबाज शरीफ गठबंधन सरकार के खिलाफ पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की तहरीक-ए-इन्साफ पार्टी 'चुनाव कराओ, मुल्क बचाओ' अभियान जल्द शुरू करेगी। इमरान की पार्टी PTI, 'चुनाव कराओ, मुल्क बचाओ' अभियान के पहले चरण में 7 से 17 दिसंबर तक लाहौर में रैलियां और सभाएं आयोजित करेगी।

PTI का ये आंदोलन पाकिस्तान सरकार पर पाकिस्तान में जल्दी चुनाव कराने की मांग को लेकर दबाव डालने के लिए होगा। एक हफते पहले पीटीआई पार्टी ने एलान किया था कि, वो मौजूदा राजनितिक सिस्टम का हिस्सा नहीं रहेगी और उसके सरे नेता अलग-अलग पदों से भी इस्तीफा देंगे।

जियो न्यूज़ के अनुसार, इमरान खान ने 'चुनाव कराओ, मुल्क बचाओ' अभियान का एलान लाहौर में अपने निवास पर पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में किया है।

इमरान खान की हत्या के प्रयास के बाद 27 नवंबर को पहली रैली निकाली थी। इसमें इमरान खान ने घोषणा की थी कि, वो अपना इस्लामाबाद कूच प्रोग्राम को छोटा करेंगे और उनकी पार्टी के सरे विधायक और सांसद पाकिस्तान की असेंब्ली से इस्तीफा देंगे।

PTI ने एक ट्वीट के साथ वीडियो साझा किया जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान कहते हुए सुना जा सकता है कि, 'हम इस सरकार का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। मैं अपने सभी मुख्यमंत्रियों और हमारे संसदीय दल (नेताओं) से मिलूंगा। हमने तय किया है कि हम सभी विधानसभाओं से इस्तीफे देंगे। अपने ही देश में अराजकता और हिंसा फैलाने के बजाय, यह बेहतर होगा कि हम इस भ्रष्ट सरकार से बाहर निकलें।'

इमरान खान ने 4 दिसंबर को पंजाब और खबर पख्तूनख्वा प्रांतों की विधानसभाओं को भांग किए जाने से रोकने की इच्छा व्यक्त की थी। जियो न्यूज़ ने एक पाक न्यूज़ चैनल के साथ पूर्व पीएम के इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहा था कि, इमरान खान का कहना है कि, यदि मार्च तक देश में चुनाव होते हैं तो इन असेंबलियों को भंग होने से बचाया जा सकता है।

बतादें कि, इमरान खान की सरकार इसी साल गिर गई थी। उसके बाद से ही इमरान खान पाकिस्तान में नए सिरे से चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री सत्तारूढ़ पीएम शहबाज शरीफ और उनके सहयोगियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते आए हैं।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it