बहादुरगढ़ मे सब्जी मंडी के 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा, दो की मौत

बहादुरगढ़ मे सब्जी मंडी के 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरा, दो की मौत
बहादुरगढ़: शहर की सब्जी मंडी के पास अचानक तेज आंधी आने 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार टूट कर पानी में गिर गया। यहां से गुजरते समय करंट की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई। दोनों फर्नीचर का काम करते थे और दुकान बंद करके घर लौट रहे थे।
दोनों के शव को सिविल अस्पताल में शव गृह में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा। जानकारी के अनुसार सेक्टर 9 निवासी 25 वर्षीय आमिर पुत्र गुलफाम हसन और 28 वर्षीय सहराज पुत्र मोहम्मददीन फर्नीचर का काम करते थे
और अपनी दुकान बंद करके घर की तरफ आ रहे थे। दोनों अपनी बाइक से सब्जी मंडी के रास्ते सेक्टर 9 की तरफ जा रहे थे। बरसात व आंधी के कारण अचानक 11000 वोल्ट का बिजली का तार इन दोनों पर गिर गया। बरसात के कारण सड़क पर पानी भरा था और दोनों पानी में गिर गए और करंट की चपेट में आ गए।
इससे दोनों की करंट लगने से मौत हो गई। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। साथ ही बिजली निगम को भी दी । बिजली निगम ने तुरंत बिजली सप्लाई काट दी और दोनों के शव को सिविल अस्पताल में शव गृह में रखवा दिया। सेक्टर 6 थाना प्रभारी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम मंगलवार को किया जाएगा।