Indian Railway News: ये रेलवे स्टेशन 20 करोड़ में होगा चकाचक, सबका होगा कायाकल्प

हरियाणा में काफी विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी के चलते सिटी रेलवे स्टेशन की स्थिति भी बदलने वाली है.

Indian Railway News: ये रेलवे स्टेशन 20 करोड़ में होगा चकाचक, सबका होगा कायाकल्प
X

Indian Railway News: हरियाणा में काफी विकास कार्य किए जा रहे हैं. इसी कड़ी के चलते सिटी रेलवे स्टेशन की स्थिति भी बदलने वाली है.

अमृत भवन स्टेशन योजना के चलते City स्टेशन को एक नया रूप दिया जाएगा.

रेलवे की तरफ से स्टेशन पर 20 करोड़ रुपए से आदि का खर्चा किया जाएगा.

Northen Railway की ओर से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 15 स्टेशनों को विशेष रूप से विकसित करने के लिए चुना गया है.

इनमें हर स्टेशन पर 15 से 20 करोड़ रुपए तक खर्च होंगे. इस लागत से प्लेटफार्म पर नए Shelter लगाए जाएंगे तथा नया Waiting Hall बनाया जाएगा.

जो वेटिंग हॉल पहले से बनाया हुआ है उसमें भी Modification किया जाएगा.

इस नए बदलाव से स्टेशन पर सभी ब्रांच के भवन चकाचक होंगे तथा सर्कुलेटिंग और Parking Area में भी मॉडिफिकेशन किया जाएगा.

जो लोग दिव्यांग है उनके लिए नए शौचालय का निर्माण किया जाएगा जबकि फुट Over bridge भी बनाया जाएगा. 6 महीने में पूरा करना होगा कार्य

इन सब के लिए टेंडर भी जारी हो चुकी है जैसे ही Company को टेंडर मिलेगा यहां पर काम की शुरुआत की जाएगी.

जिस भी कंपनी को यह टेंडर मिलेगा उसे इस कार्य को छह माह में पूरा करना होगा. Railway एजेंसी की तरफ से इस Contract को बढ़ाया भी जा सकता है.

आपको बता दें कि अम्बाला सिटी, सहारनपुर, सरहिंद,कालका, मलेरकोटला, यमुनानगर, जगाधरी, पटियाला, एसएएस नगर (मोहाली), धुरी, संगरूर, अबोहर, आनंदपुर साहिब, नंगल डैम, रूपनगर, अंब अंदौरा स्टेशन को इस परियोजना के तहत Select किया गया है.

इन स्टेशनों पर मुसाफिरों को मॉडर्न फेसिलिटी प्रदान की जाएंगी.

DRM मंदीप सिंह भाटिया ने का कहना है कि इस योजना के तहत सभी चयनित स्टेशनों पर High Level Platform स्थापित किए जाएंगे.

Track को गिट्टी रहित बनाया जाएगा तथा प्लेटफार्मों की लंबाई भी आवश्यकता के अनुसार बढ़ाई जाएगी. Internet की सर्विस को भी अच्छा किया जाएगा. यहां पर यात्रियों के लिए आरामदायक Chairs लगाई जाएंगी.

आगे जानकारी देते हुए मनदीप सिंह ने बताया कि पैदल जाने के लिए भी रास्तों का निर्माण किया जाएगा.

प्रतीक्षा करने के लिए Waiting Room बनाए जाएंगे और दिव्यांग जनों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी.

उन्होंने यह भी बताया कि पूरे Station पर रंग-रोगन कर जिले से संबंधित चित्रकारी करवाई जाएगी.

Tags:
Next Story
Share it