Jaipur News : टैंट गोदाम में लगी आग पर 7 घंटे बाद काबू, सामान जलकर हुआ राख, जानिए पूरा मामला
जयपुर के कानोता इलाके में रविवार देर रात एक टैंट गोदाम में भयंकर आग लग गई।

Jaipur News : जयपुर के कानोता इलाके में रविवार देर रात एक टैंट गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया लेकिन बुझ नहीं सकी। मामले की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
फिर आग बुझाने का काम शुरू किया गया। रात 1 बजे लगी आग पर सुबह करीब 7 बजे काबू पाया गया। इस दौरान 12 से ज्यादा दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस दौरान गोदाम में रखे दो सिलेंडर भी फट गए।
इस मामले को लेकर स्थानीय निवासी ने बताया- रात करीब 1 बजे कॉलोनी में स्थित टैंक गोदाम में आग लगी। जानकारी मिलने पर पुलिस और दमकल को जानकारी दी गई। दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचती।
उससे पहले गोदाम में रखे गैंस सिलेंडर एक के बाद एक फट गए। जानकारी के अनुसार आग से गोदाम में रखा हुआ पूरा सामान जल कर राख हो गया। आग से लाखों रुपए के नुकसान की बात सामने आई हैं।
Tags:
Next Story