Leh Ladakh News : लेह-लद्दाख घूमने वालों के लिए खुशखबरी, अगले महीने से जा सकेंगी सभी गाड़ियां, आवाजाही का शेड्यूल जारी

अगर आपने भी भारत के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस लेह लद्दाख में घूमने का प्लान बना रखा है तो आपके लिए के बड़ी ख़ुशी की खबर आई है।

Leh Ladakh News : लेह-लद्दाख घूमने वालों के लिए खुशखबरी, अगले महीने से जा सकेंगी सभी गाड़ियां, आवाजाही का शेड्यूल जारी
X

Leh Ladakh News : अगर आपने भी भारत के सबसे खूबसूरत टूरिस्ट प्लेस लेह लद्दाख में घूमने का प्लान बना रखा है तो आपके लिए के बड़ी ख़ुशी की खबर आई है। जिसमें अगले महीने से मनाली से लेह जाने के मार्ग शुरू हो जाएंगे।

बता दें 22 मई से फोर बाई फोर हल्के वाहनों की आवाजाही का शेड्यूल भी जारी किया गया है। वहीं हर तरह के छोटे-बड़े वाहनों को लेह लद्दाख भेजने के लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है।

सड़क अधिक फिसलन होने के कारण लिया गया ये निर्णय

लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार ने इस पर बैठक बुलाई और बारालाचा दर्रे पर सड़क की हालत का जायजा लिया, लेकिन सड़क अधिक फिसलन होने के कारण यह निर्णय लिया है कि 22. 24. 26. 29 और 30 मई को मनाली से फोर बाई फोर वाहन ही आगे जाएंगे।

सुबह 8 से 10 बजे तक होगी जाने की अनुमति

एक जून से सभी तरह के वाहनों को आने-ाने की अनुमति दी जाएगी। मनाली से रोहतांग दर्रे का भी लगभग पूरा रोड क्लियर होकर टूरिस्टों के आवागमन के लिए शुरू हो गया है। शेड्यूल के अनुसार, वाहनों को सुबह 8 से 10 बजे तक लेह जाने की अनुमति मिलेगी।


Tags:
Next Story
Share it