Modi Government: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने वाले हैं, BJP कर रही है मेगा प्लानिंग

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर BJP देश भर में एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाने की तैयारी में है।

Modi Government: मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने वाले हैं, BJP कर रही है मेगा प्लानिंग
X

Modi Sarkar : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर BJP देश भर में एक विशेष जनसंपर्क अभियान चलाने की तैयारी में है।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक पार्टी एक महीने तक चलने वाले इस जनसंपर्क अभियान की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी की 30 मई को एक बड़ी रैली से होगी।

ये अभियान 30 जून तक चलाया जाएगा। कहा जा रहा है कि बीजेपी देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में ये मेगा जनसंपर्क अभियान चलाएगी।

लेकिन इसमें से पार्टी लोकसभा की लगभग 400 सीटों पर विशेष फोकस रखने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि इस साल चार बड़े राज्यों में चुनाव है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी राज्यों - छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना या मध्य प्रदेश में से किसी एक राज्य में 30 मई को बड़ी रैली करेंगे।

हालांकि उनका कार्यक्रम कहां होगा, इस पर अंतिम फैसला होना अभी बाकी है। इसके अलावा महीने भर तक चलने वाले अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री कई अन्य राज्यों में भी रैलियां कर सकते हैं। इसे 2024 की हुंकार की तौर पर भी देखा जा रहा है।

बीजेपी की योजना देश के लगभग 400 लोकसभा सीट टारगेट करने का है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत सरकार के तमाम वरिष्ठ मंत्री, पार्टी के दिग्गज नेताओं और विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री देशभर में 51 रैली आयोजित करके इस सरकार की उपलब्धि को गिनावएंगे।

इसके अलावा श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 जून को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर के 10 लाख से ज्यादा बूथों पर कार्यकर्ताओं को सीधे संबोधित भी करेंगे।

ये सारा तामझाम बीजेपी अपने कार्यकर्ताओं में जोश जगाने के लिए कर रही है ताकि अगले लोकसभा चुनाव की राह उनके लिए आसान हो जाए। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 29 मई को मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर एक प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।

इसके साथ ही राज्यों में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष आदि भी प्रेस कांफ्रेंस कर अपने काम का पूरा लेखा-जोखा जनता के सामने रखेंगे। पार्टी आलाकमान की ओर से सभी सांसदों को निर्देश दिया गया है कि वो दूसरे लोकसभा क्षेत्रों में प्रवास करके स्थानीय कार्यकर्ताओं और वहां के प्रबुद्ध लोगों से मुलाकात करेंगे।

वहीं पार्टी इस दौरान अपने सभी मोर्चों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी। ये बैठक राष्ट्रीय, राजकीय और जिला स्तर और बूथ स्तर पर भी होंगी। इसमें आगे यानी 2024 के कार्यक्रमों की रुपरेखा तय की जाएगी।

Tags:
Next Story
Share it