Pakistan: नजम सेठी बने PCB के नए अध्यक्ष, रमीज राजा को किया बर्खास्त
नजम सेठी इससे पहले जून 2013 से जनवरी 2014 तक, फरवरी 2014 से मई 2014, अगस्त 2017 से अगस्त 2018 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं।

नजम सेठी का ये चौथा कार्यकाल
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा को बर्खास्त कर दिया गया है। रमीज राजा के स्थान पर अब नजम सेठी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष होंगे। पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने नजम सेठी के नाम पर मुहर लगा दी है। पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रंखला गंवा दी थी, तभी से चर्चाएं तेज हो गई थी कि रमीज राजा को बर्खास्त किया जा सकता है। रमीज राज साल 2021 में PCB के अध्यक्ष बनाए गए थे।
बतादें कि, इंग्लैंड सीरीज के दौरान ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सदस्यों के नेतृत्व में एक गुट ने रमीज को चेयरमैन पद से हटाने के लिए एक अभियान शुरू कर दिया था। गुट का दावा था कि, परदे किए पीछे कोई खेल खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कानून मंत्रालय ने PCB में बदलाव के लिए बोर्ड के संरक्षक प्रधानमंत्री से मुलाकात भी की थी।
नजम सेठी इससे पहले जून 2013 से जनवरी 2014 तक, फरवरी 2014 से मई 2014, अगस्त 2017 से अगस्त 2018 तक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं। ये सेठी का चौथा कार्यकाल होगा।
साल 2018 में इमरान खान की पार्टी ने आम चुनावों में कई सीटें जीती थीं। ऐसे में नजम सेठी ने PCB अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के संविधान के अनुसार, देश के प्रधानमंत्री ही अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवारों को नामांकित करता है। इसके बाद उनमें से किसी एक को 'बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स' बतौर अध्यक्ष चुनता है।
जब पाकिस्तान में तख्ता पलट हुआ, तब ऐसे माना जा रहा था कि, रमीज राजा की कुर्सी जा सकती है। लेकिन रमीज काफी दिनों तक टीके रहे। इंग्लैंड से घरेलु सीरीज हारने के बाद उनपर कई आरोप लगे और उन्हें हटा दिया गया।