नितीश राणा की पत्नी साची को 2 बाइकसवार लड़को ने किया परेशान, गाड़ी को मारी टक्कर, पुलिस ने दिया ऐसा जवाब की आप को भी गुस्सा आ जाये

वहीं इसी के बिच एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है . जहाँ KKR टीम के कप्तान नितीश राणा की पत्नी साची राणा की गाड़ी को दो बाइक सवार लोगो ने पीछा करके गाड़ी को टक्कर मार दी.

नितीश राणा की पत्नी साची को 2 बाइकसवार लड़को ने किया परेशान, गाड़ी को मारी टक्कर, पुलिस ने दिया ऐसा जवाब की आप को भी गुस्सा आ जाये
X

नितीश राणा की पत्नी साची को 2 बाइकसवार लड़को ने किया परेशान, गाड़ी को मारी टक्कर, पुलिस ने दिया ऐसा जवाब की आप को भी गुस्सा आ जाये, IPL 2023 (Indian Premier League 2023) का रोमांच अपने चरम पर है.

वहीं इसी के बिच एक शर्मनाक घटना सामने आ रही है . जहाँ KKR टीम के कप्तान नितीश राणा की पत्नी साची राणा की गाड़ी को दो बाइक सवार लोगो ने पीछा करके गाड़ी को टक्कर मार दी. जब साची राणा ने घर पहुंच कर इस बारे में पुलिस को जानकारी दी तो पुलिस के बयान सुनकर आप के पेरो के निचे से जमींन खिसक जायगी .

दरअसल नितीश राणा की पत्नी साची राणा ऑफिस से घर आ रही थी . रास्ते में साची का (Saachi Marwah) दो बाइकसवार लड़कों ने पीछा किया. जिससे बाद उनके घर में भय का माहौल बन गया.

दरअसल, पूरा मामला कुछ यूं है कि ऑफिस का काम पूरा करने के बाद जब साची घर के लिए निकल रहीं थी तो दो बाइकसवार लड़कों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया.

इस बीच उन्होंने चलती कार को टक्कर भी मारी. सही सलामत घर पहुंचने के बाद जब उन्होंने पुलिस को कॉल कर शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस का जवाब सुनकर आपको भी गुस्सा आ जायगा

क्रिकेटर की पत्नी ने अपने इंस्टा स्टोरी में दो बाइकसवार लड़कों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली का एक आम दिन. मैं ऑफिस से घर लौट रही थी. इन दोनों लड़कों ने मेरी कार को कई बार टक्कर मारी.

मुझे नहीं पता ये क्यों मेरी पीछा कर रहे थे.’उन्होंने आगे लिखा, ‘इस मामले की जानकारी जब मैंने दिल्ली पुलिस को दी तो उनके तरफ से मुझे कहा गया आप घर सुरक्षित पहुंच गई हैं तो रहने दीजिये. अगली बार ऐसी दुर्घटना हो तो उनका नंबर नोट कर लेना.’

पुलिस के द्वारा ये गैर जमींदाराना ब्यान सुनकर आप को भी गुस्सा आ जायगा . अगर पुलिस ही ऐसा बयान दे तो फिर आम पब्लिक किसके पास जायगी ,

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें अपना पत्रकार हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अपना पत्रकार हिंदी|

अपना पत्रकार

Tags:
Next Story
Share it