Russia Ukraine War: रूस की मिसाइलें पोलैंड में गिरीं, दो की मौत
रूस-यूक्रेन युद्ध में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मिसाइल पोलैंड में जाकर गिरीं है।

पोलैंड सरकार ने सेना को सतर्क रहने का दिया आदेश
Russia Ukraine War: मंगलवार को रूस ने यूक्रेन के कई शेशरों पर मिसाइलें दागी हैं। न्यूज़ एजेंसी AP के अनुसार, हमले में रूस की कुछ मिसाइलें नाटो देश पोलैंड में जा गिरी। ये मिसाइलें पोलैंड के भीड़-भाड़ वाले इलाके प्रेज़वेदोव में गिरी हैं, जिससे दो लोगों की मौत हो गई है। पोलैंड का ये इलाका यूक्रेन के बॉर्डर से लगा हुआ है।
रूस-यूक्रेन युद्ध में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई मिसाइल पोलैंड में जाकर गिरीं है। पोलैंड में रुसी हमले के बाद से तनाव बढ़ गया है। रूस ने दोबारा यूक्रेन के कीव, खार्किव, लीव, पोल्टावा, ओड़ेसा समेत कई दूसरे शहरों में 100 से ज्यादा मिसाइलें दागी थीं।
पोलैंड ने हमले के बाद अपनी एक सेना की टुकड़ी को मौके पर भेज दिया है। ये खबर मिलते ही अमेरिका के रक्षा विभाग ने मीडिया को ब्रीफ किया है। अमेरिकी रक्षा विभाग के प्रवक्ता ने कहा कि, हम जानकारी जुटा रहे हैं, लेकिन ये तय है कि नाटो अपने एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगा।
पोलैंड के विदेश मंत्रालय ने इस हमले कि पुष्टि की है। स्थिति को देखते हुए पोलैंड सरकार ने इमरजेंसी बैठक बुलाई है। इसके बाद पोलैंड ने अपनी सेना की तैयारियों को भी बढ़ा दिया है और उन्हें सतर्क रहने को कहा है।
पोलैंड ने कहा, हम जानकारी जुटा रहे हैं, लेकिन ये तय है कि नाटो अपने एक-एक इंच जमीन की रक्षा करेगा। इसके विपरीत रूस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है और कहा कि, पोलैंड में नुकसान की जो तस्वीरें आ रही हैं उनका रूसी हथियारों से कोई लेना देना नहीं है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने रूस को आतंकी देश करार देते हुए कहा कि, रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव, पश्चिमी इलाके के शहर लीव और दूसरे सबसे बड़े शहर खार्कीव पर एक के बाद एक सौ से ज़्यादा मिसाइलें दागीं है। उन्होंने कहा कि, इन मिसाइलों का टारगेट यूक्रेन के पावर हाउस, बिजली सप्लाई के स्टेशन और सप्लाई लाइन्स थी। हमले में तीन इमारत धाराशायी हो गईं।