चीन में कोरोना के चलते हालात चिंताजनक, वायरस का खतरा फिर से मंडरा रहा

जो ख़बरें सामने आ रही हैं, उसके उल्ट चीन का स्वास्थ्य विभाग रोज मिल रहे नए मामलों का आंकड़ा कुछ हजार ही बता रहा है.

चीन में कोरोना के चलते हालात चिंताजनक, वायरस का खतरा फिर से मंडरा रहा
X

कोरोना के बढ़ने लगे हैं केस

चीन में कोरोना से हालत और ज्यादा बिगड़ते ही जा रहे हैं। चीन की राजधानी बीजींग और शंघाई जैसे शहरों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं। रिपोर्ट्स और वायरल वीडियोस के जरिए दावा किया जा रहा है कि, चीन में कोरोना संक्रमण के चलते मौतों का सिलसिला भी बढ़ गया है।

लेकिन चीन की शी जिनपिंग सरकार ने इस सभी रिपोर्ट्स कर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। जो ख़बरें सामने आ रही हैं, उसके उल्ट चीन का स्वास्थ्य विभाग रोज मिल रहे नए मामलों का आंकड़ा कुछ हजार ही बता रहा है और दूसरी तरफ मंगलवार को पुरे देश में एक भी मौत न होने की बात भी कर रहा है।

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, चीन में कोरोनावायरस की वजह से अब तक 5241 मौतें हुई हैं। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि देश में कोरोना महामारी के प्रकोप को लेकर जिनपिंग सरकार का क्या कहना है।

- चीन में मंगलवार को कोरोना के 3101 केस आए, सोमवार को 2722 केस थे। चीन सरकार के अनुसार कुल केसों में 3049 स्थानीय मामले थे। ये सोमवार को मिले केसों से ज्यादा रहे। मौजूदा समय में चीन में कोरोना के 3 लाख 86 हजार 276 केस हैं।

- चीन के स्वास्थ्य आयोग के अनुसार, मंगलवार को चीन में किसी की भी जान कोरोना के चलते नहीं हुई है। सोमवार को कोरोना के चलते 5 मौतों की पुष्टि हुई है।

- कोरोना के चलते हुई मौतों में आई कमी के पीछे चीन सरकार की तरफ से नीतियों में बदलाव किया गया। पहले चीन में अगर किसी बीमारी से जूझ रहे संक्रमित की मौत होती थी, तो उसे कोरोना से मौतों की लिस्ट में जोड़ा जाता था। अब चीन की शी जिनपिंग सरकार की नई नीति के चलते अब सिर्फ सांस लेने में समस्या से मौत वालों को ही कोरोना से मौत की श्रेणी में रखा जाएगा।

- चीन के स्वास्थ्य आयोग के अधिकारी के मुताबिक, चीन में पहले ज्यादातर बुजुर्ग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं। बहुत ही कम लोगों की जान कोरोनावायरस से संक्रमित होने के बाद श्वसन प्रक्रिया में दिक्कत आने से हुई है। अधिकारी ने कहा कि, हम फिलहाल कोरोना के खतरों को नजरअंदाज नहीं कर रहे, बल्कि इससे वैज्ञानिक तौर पर निपटने के तरीके देख रहे हैं।

- पूरी दुनिया ने चीन में कोरोना के केस बढ़ने पर चिंता जाहिर की है। अमेरिका ने कहा कि, चीन में वायरस आग की तरह फैल रहा है और इससे हर किसी को खतरा हो सकता है, वहीं भारत में विपक्षी नेताओं ने चीन से आने-जाने वाली फ्लाइट्स को रोकने की मांग की है।

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it