Top 10 colleges of DU :ग्रेजुएशन में एडमिशन लेने वाले छात्रों के लिए काम की खबर, NIRF रैंकिंग के हिसाब से जानिए DU के टॉप 10 कालेज
देश के अधिकतर राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जबकि कुछ की ओर से रिजल्ट घोषित करना अभी बाकी है

Top 10 colleges of DU : देश के अधिकतर राज्यों के शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है जबकि कुछ की ओर से रिजल्ट घोषित करना अभी बाकी है. बारहवीं के बाद ग्रेजुएशन के लिए छात्रों में दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने की होड़ मच जाती है. ज्यादातर यूनिवर्सिटी ग्रेजुएशन में एडमिशन cuet ug के आधार पर देगी. एडमिशन लेने से पहले आपके लिए दिल्ली यूनिवर्सिटी के सबसे बेहतरीन 10 कॉलेजों के बारे में जानकारी होना जरूरी है. ये लिस्ट nirf रैंकिंग 2022 के मुताबिक है.
1. 1948 में मिरांडा हाउस गर्ल्स कॉलेज स्थापित हुआ था. यह देश के टॉप 100 रैंक वाले कॉलेजों में से एक है और लगातार छह सालों से पहले स्थान पर बरकरार है. मिरांडा हाउस को NIRF रैंकिंग में नंबर-1 रैंक मिली है.
2. हिंदू कॉलेज भी दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रसिद्ध कॉलेजों में से एक है. 1899 में स्थापित होने वाला यह कॉलेज देश के सबसे पुराने और प्रसिद्ध कॉलेजों में से एक है. हिन्दू कॉलेज को NIRF रैंकिंग 2022 में नंबर-2 रैंक मिली है.
3. लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन जैसा कि नाम से जाहिर है, ये महिला कॉलेज है, दिल्ली यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड है. लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वीमेन के NIRF रैंकिंग 2022 में नंबर-5 रैंक मिली है.
4. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय का को-एड कॉलेज है. कॉलेज की स्थापना 3 अगस्त, 1959 को सनातन धर्म महासभा, दिल्ली द्वारा की गई थी. आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज को NIRF रैंकिंग 2022 में नंबर-7 रैंक मिली थी.
5. किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी का को-एड कॉलेज है. इसकी स्थापना 1954 में हुई थी. यहां से मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन भी पढ़े हैं. NIRF रैंकिंग 2022 में किरोड़ीमल कॉलेज को नंबर-10 रैंक मिली है.
6. सेंट स्टीफेंस कॉलेज दिल्ली यूनिवर्सिटी के नामी- गिरामी कॉलेजों में शामिल है. यहां से राहुल गांधी जैसी मशहूर हस्ती पढ़ी है. सेंट स्टीफेंस कॉलेज ने साल 2022 की NIRF रैंकिंग में नंबर-11 रैंक पाई.
7. श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) की स्थापना 1926 में उद्योगपति लाला श्रीराम ने की थी. यहां कॉमर्स , इकॉनोमिक्स, बिजनेस की पढ़ाई कराई जाती है. श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को नंबर-12 रैंक मिली थी.
8. हंसराज कॉलेज दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी का एक प्रसिद्ध कॉलेज है. यहां साइंस कॉमर्स और आर्ट्स तीनों स्ट्रीम पढ़ाई जाती हैं. यहां से शाहरुख खान जैसी हस्ती पढ़ी हैं. हंसराज कॉलेज को नंबर-14 रैंक मिली है. श्री वेंकटेश्वर कॉलेज को भी नंबर-14 रैंक दी गई है.
9. लेडी इरविन कॉलेज नॉर्थ कैंपस में स्थित है. दिल्ली यूनिवर्सिटी से संबंधित इस कॉलेज की स्थापना 1932 में हुई थी. इसे नंबर-15 रैंक मिली है.
10. आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज, गोविंदपुरी दिल्ली में स्थित है. इसकी स्थापना 1991 में हुई थी. आचार्य नारायण देव कॉलेज टॉप 10वें नंबर है इसे एनआईआरएफ रैंकिंग में नंबर-18 रैंक मिली है.