Vande Bharat Express : देश को आज मिलेगी 14वी वंदे भारत ट्रेन, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी; जानें क्या है इस ट्रेन की खासियत?
भारतीय रेलवे देशभर में लगातार वंदे भारत ट्रेनों की तादाद में इजाफा कर रहा है।

Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे देशभर में लगातार वंदे भारत ट्रेनों की तादाद में इजाफा कर रहा है। वहीं इसी बीच आज यानि 12 अप्रैल को राजस्थान को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिलने वाला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले है।
यहां होगा स्टॉप
बता दें यह पहली ट्रेन जयपुर से दिल्ली कैंट के बीच चलेगी। इस वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा 13 अप्रैल, 2023 से शुरू होगी और जयपुर, अलवर और गुड़गांव में स्टॉप के साथ अजमेर और दिल्ली कैंट के बीच चलेगी।
इसकी एक खास बात यह है कि अजमेर से दिल्ली कैंट की दूरी 5 घंटे 15 मिनट में तय करने में सक्षम होगी। बता दें इस मार्ग की वर्तमान में सबसे तेज ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस है जो दिल्ली कैंट से अजमेर के बीच का सफर 6 घंटे 15 मिनट में तय करती है।
इस प्रकार वंदे भारत एक्सप्रेस उस मार्ग पर चलने वाली वर्तमान की सबसे तेज ट्रेन की तुलना में 60 मिनट तेज होगी। साथ ही यह ट्रेन पुष्कर, अजमेर शरीफ दरगाह सहित राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थलों से संपर्क में सुधार करेगी।
इतना लगेगा किराया
कहां से कहां तक? चेयरकार (रुपये में) एग्जीक्यूटिव (रुपये में)
अजमेर से जयपुर - 505 - 970
जयपुर से अलवर -645 - 1175
जयपुर से गुरुग्राम - 860 - 1600
जयपुर से दिल्ली - 880 - 1650
अजमेर से दिल्ली - 1085 - 2075
क्या है वंदे भारत की खासियत?
जानकारी के लिए बता दें कि वंदे भारत एक्सप्रेस भारत में एक हाई स्पीड ट्रेन है। यह देश की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जिसकी अधिकतम स्पीड 160 किलोमीटर/घंटा है। यह ट्रेन पूरी तरह भारत में डिजाइन और मैन्युफैक्चर की गई है, जिसमें 80 प्रतिशत उत्पादों को स्वदेशी बनाया गया था।
खास बात यह है कि ये ट्रेनें अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं।