भारत गौरव पर्यक ट्रेन, भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्या-क्या कर रहा है

नई दिल्ली - भारत गौरव पर्यक ट्रेन, भारत सरकार की पहल "देखो अपना देश" धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने और "एक भारत श्रेष्ठ भारत" की संकल्पना को आगे बढ़ाने के लिए भारतीय रेलवे द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी कड़ी में नौ अप्रैल से गुरु कृपा ट्रेन चलेगी। अमृतसर रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन रवाना होगी। इससे श्रद्धालु नांदेड़ स्थित श्री हजूर साहिब, कर्नाटक के बीदर में स्थिति श्री गुरु नानक झीरा साहिब और श्री हरमंदिरजी साहिब पटना के दर्शन करेंगे।
इन गाड़ियों में शयनयान व वातानुकूलित कोच भी लगेंगे
सात दिनों की यात्रा में यह ट्रेन लगभग 5100 किलोमीटर की यात्रा पूरी करेगी। इसमें शयनयान श्रेणी के नौ कोच और वातानुकूलित (एसी) तृतीय श्रेणी व द्वितीय श्रेणी के एक-एक कोच लगाए जाएंगे। ट्रेन में आधुनिक सुविधाओं वाले किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन परोसा जाएगा।
जाने किन-किन ट्रेनों से भी सवार हो सकेंगे यात्री
अमृतसर, ब्यास, जालंधर छावनी, लुधियाना, न्यू मोरिंडा, चंडीगढ़, अंबाला, कुरुक्षेत्र तथा दिल्ली सफदरजंग से भी यात्री सवार हो सकेंगें
यात्रियों हेतु 14100 रुपये होगा न्यूनतम किराया
शयनयान श्रेणी के लिए प्रति व्यक्ति 14100 रुपये, एसी तृतीय श्रेणी के लिए24200 रुपये व एसी द्वितीय श्रेणी के लिए 32300 रुपये किराया देना होगा, इसमें शाकाहारी भोजन, होटल में ठहरने, बसों द्वारा भ्रमण, गाइड सुविधा व बीमा शुल्क शामिल है।
यात्रा की पूरी अवधि के दौरान रेलवे की टीम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य संबंधी सभी प्रोटोकाल का ध्यान रखेगी। इससे पहले पांच अप्रैल को लखनऊ से भी गुरु कृपा ट्रेन संचालित करने की घोषणा की गई है।
APNAPATRAKAR