World News:-अपने ही बच्चे की माँ बनी, स्पेन की बहुत बड़ी टीवी स्टार, इंटरव्यू में किया खुलाशा
एक्ट्रेस के बेटे की चाहत अपना बच्चा पैदा करने की थी,

World Breaking News
स्पेन की टीवी एक्ट्रेस एना ओब्रेगॉन ने सरोगेसी का इस्तेमाल करके अपने बेटे की आखिरी इच्छा पूरी की है. दरअसल, एक्ट्रेस के बेटे की चाहत अपना बच्चा पैदा करने की थी,
इंटरव्यू में किया खुलाशा
जिसे एना ने पूरा कर दिया है. इसका जिक्र एना ने हाल ही में एक मैग्जीन को दिए इंटरव्यू के दौरान किया, जिसके बाद पूरे देश में खलबली मच गई.
बता दें कि एना के बेटे एलेस की मौत कैंसर की वजह से साल 2020 में हो गई थी. उस वक्त वह महज 27 साल के थे.
68 वर्षीय स्पेनिश सेलेब्रिटी ने बताया कि उनके घर में हाल ही में एक बच्चे ने सरोगेसी से जन्म लिया, जिसका बायोलॉजिकल संबंध उनके दिवंगत बेटे से है.
होला मैग्जीन को दिए इंटरव्यू में एना ने बताया कि सरोगेसी से हुई यह बेबी गर्ल न सिर्फ उनकी बेटी है, बल्कि उनकी पोती भी है.
Tags:
Next Story