सिरसा: चोर समझ युवक की कर दी धुनाई, युवक बोला महिला मित्र से मिलने आया था

पकड़ा गया युवक महिला मित्र से मिलने आने का दावा कर रहा है। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

सिरसा: चोर समझ युवक की कर दी धुनाई, युवक बोला महिला मित्र से मिलने आया था
X

पुलिस कर रही मामले की जांच

सोमवार को सिरसा के प्रीत नगर की गली नंबर 14 देर रात लोगों ने एक युवक को चोर समझ कर पकड़ लिया और उसके बाद उसकी जमकर धुनाई कर दी। मोहल्ला वासी इलाके में हो रही चोरी से पहले ही गुस्से में थे ऐसे में ये युवक उनके हत्थे चढ़ गया। पकडे गए युवक की पहचान राजू मिस्त्री निवासी कालांवाली के तौर पर हुई है।

पकड़ा गया युवक महिला मित्र से मिलने आने का दावा कर रहा है। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Read This: सिरसा के गांव मिट्ठी सुरेरां में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, पति समेत 5 पर केस

प्रीत नगर निवासियों ने बताया कि राजू मिस्त्री को हमने घर से पकड़ा है। यह पहले भी घर में आ चुका हैं और पकड़े जाने पर मौसी से मिलने आया हूं, ड्रामे कर रहा हैं। कुछ समय यह ई रिक्शा पर आया था और भाग गया था। आज हत्थे चढ़ गया। इसे रंगे हाथ पकड़ लिया गया।

पकडे गए युवक राजू मिस्त्री ने बताया कि, उसने कांगनपुर सरपंच की कोठी भी बनाई हैं। वो कोई चोर नही हैं, बल्कि अपनी महिला मित्र से मिलने आया था। लोगों ने बेवजह उसे पकड़ लिया और पीटना चाहते हैं। उसने कोई चोरी नही की, उस पर झूठे इलजाम लग रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ THIS-Sirsa: गांव गीगोरानी में 36 बिरादरी के सहयोग से सर्वसम्मति से संदीप बेनीवाल को चुना सरपंच

ApnaPatrakar

Tags:
Next Story
Share it